बेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने तैयार किया दुनिया का सबसे छोटा एनर्जी ऑडिटर, इस्तेमाल भी बेहद आसान

Yourstory हिन्दी- 29th April 2019

पर्यावरण के प्रति आप अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा सकते हैं? बेंगलुरु के मिनियन लैब्स नाम के स्टार्टअप ने आपके लिए इस सवाल के जवाब को आसान कर दिया है। मिनियन दुनिया का सबसे छोटा एनर्जी ऑडिटर है, जो बिजली के उपयोग के आधार पर एक बिल्डिंग के अंदर किसी भी उपकरण, डिवाइस या टूल आदि के स्विच ऑन होने का पता लगा सकता है। इतना ही नहीं, मिनियन विभिन्न प्रकार के उपकरणों की परफ़ॉर्मेंस और बिजली के इस्तेमाल के आधार पर अपने यूज़र्स को एक बिज़ली के खर्च का सटीक अंदाज़ा लगाने के लिए एक व्यवस्थित रिपोर्ट भी देता है और साथ ही, उनके प्रबंधन के बारे में भी सुझाव देता है।
स्मार्ट मीटर्स को डिवाइस में लगने वाले सेंसर्स की ज़रूरत होती है और साथ ही, इनमें बिजली के खर्च का बहुत ही सीमित डेटा होता है। इस काम को आसान करते हुए मिनियन (मिनी + ऑन) लैब्स ने एक ऐसा एनर्जी ऑडिटर तैयार किया है, जिसे सिर्फ़ मेन सर्किट में लगाना होता है और इसके माध्यम से यह पता लग जाता है कि एक निर्धारित परिसर में एक छोटे से छोटे डिवाइस द्वारा कितनी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे इन्सटॉल करने के तीन आसान से तरीक़े हैं और साथ ही, इन्सटॉल करने के लिए किसी भी प्लगइन या सॉफ़्टवेयर की ज़रूरत नहीं होती। यूज़र्स को बस लॉग इन करना होता है और इसके बाद वे अपने परिसर में बिजली के इस्तेमाल के पैटर्न को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं।
मिनियन द्वारा मिलने वाले डेटा की मदद से यूज़र बिजली उपकरणों का समय पर मेंटेनेन्स करा सकते हैं और बिजली बचाने के साथ-साथ ख़राब उपकरणों के चलते किसी दुर्घटना की आशंका से भी बच सकते हैं।
कंपनी के फ़ाउंडर गोकुल श्रीनिवास की अभी तक की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं; हॉकी खेलते हुए लगी एक चोट की वजह से उनके स्कूल का रिज़ल्ट ख़राब हुआ और इसके बाद 450 से भी ज़्यादा जगहों से उन्हें ज़ॉब की जगह निराशा ही हाथ लगी। वह हंसते बताते हैं, "एक कोडिंग कॉम्पिटिशन जीतने के बाद मैं ऐमज़ॉन के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन कुछ ही समय बाद ही मुझे एहसास हो गया कि यह क्षेत्र मेरे लिए नहीं है। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं नौकरी छोड़कर मिनियन लैब्स की शुरुआत करूंगा और आज मैं यहां हूं।"
भारत के प्रधानमंत्री और सउदी अरब के प्रिंस द्वारा प्राप्त पुरस्कारों समेत मिनियन लैब्स अभी तक 19 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुका है। गोकुल बताते हैं कि इन पुरस्कारों की बदौलत उन्हें अपने पायलट प्रोजेक्ट के लिए सउदी ऐरामको और कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसे बड़े क्लाइंट्स मिले, जिन्होंने उनके सॉल्यूशन को वैधता दिलाने और अन्य क्लाइंट्स के बीच विश्वास पैदा करने में मिनियन लैब्स की काफ़ी मदद की।

For more information on this press article, visit https://yourstory.com/hindi/the-startup-of-bengaluru-the-worlds-smallest-energ

About MinionLabs

MinionLabs is the World Leader in Energy Efficiency for Cities, Businesses, and Consumers for the Internet of Things. Our Artificial Intelligence-based products, systems, and services enable our users to be energy efficient, reduce carbon footprint, prevent climate change and make people’s lives safer and comfortable, and businesses more productive and cities more livable in a sustainable way. Visit us at www.minionlabs.tech